Home » राष्ट्रीय » Ayodhya Ram mandir news : प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदलने लगी धार्मिक नगरी अयोध्या की तस्वीर, शहर को सजाने-संवारने का काम तेज………..

Ayodhya Ram mandir news : प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदलने लगी धार्मिक नगरी अयोध्या की तस्वीर, शहर को सजाने-संवारने का काम तेज………..

अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- प्राचीन संस्कृति को समेटे भगवान राम की नगरी त्रेता की नगरी का मूर्त रूप प्रदर्शित करती दिखाई दे रही है। एक और मंदिर निर्माण तो अपने अंतिम दौर में है ही साथ ही बन चुके मंदिर को संवारने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। 40 सूर्य स्तंभ तो 25 श्री राम स्तंभ लगाए जाएंगे। जो अयोध्या की शोभा भी बढ़ाएंगे और रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगें. इतना ही नहीं त्रेता युग में जिस तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या रही होगी। कुछ इसी तरह प्रदेश की योगी सरकार इस कलयुग में त्रेता युग को जीवंत करने का प्रयास भी कर रही है। सूर्य स्तंभ पर भगवान सूर्य का प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ हनुमान जी का गदा और जय श्री राम का नाम अंकित होगा।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि संपूर्ण शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं। सूर्य स्तंभ पर भगवान सूर्य का प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ हनुमान जी का गदा और जय श्री राम का नाम अंकित होगा।

श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा सूर्य स्तंभ

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में आकर्षण को बढ़ाने के लिए विशेष स्तंभ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। प्राचीन और धार्मिक मान्यता वाली वस्तुओं को पूरे अयोध्या में डिस्प्ले लगाया जाएगा। पूरे शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ धर्म पथ पर लगाए जा रहे हैं।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें – Suryodayasamachar

जुड़िए हमारे ट्विटर पेज के साथ – Twitter

हर पल की ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Ayodhya Ram mandir news : प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदलने लगी धार्मिक नगरी अयोध्या की तस्वीर, शहर को सजाने-संवारने का काम तेज………..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग