Home » विदेश » America president news : इस बार भारतवंशी निक्की हेली बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति.

America president news : इस बार भारतवंशी निक्की हेली बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति.

कैलिफोर्निया (अमेरिका):- अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सियासी राजनीति में गरमा गरमी का माहौल है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर संसद ने एक अयोग्य राष्ट्रपति होने का आरोप लगाया जिस वजह से उन्हें उम्मीदवार के पद पर नहीं देखा जा सकता है। हम बात करें आपसे ऐसी लड़ाई की तो उम्मीदवारों के बीच अब लड़ाई और भी तेज हो गई है। अमेरिका के कैरोलिना प्रांत पूर्व गवर्नर और भारतीय मूल की रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली का अपने पूर्व बॉस डोनाल्ड ट्रम्प के बीच का फासला धीरे-धीरे कम होता चला जा रहा है। इस बार निक्की हेली की राष्ट्रपति पद पर उम्मीदवारी देखी जा सकती है। बात करें अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तो उन्हें इस बार राष्ट्रपति के पद पर देखा जाना मुश्किल ही लग रहा है। 2024 जीओपी प्राथमिक मतदाताओं के एक नए सर्वे में पता चला है कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली न्यू हैम्पशायर में 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के काफी नजदीक पहुंच गई हैं।

भारत के वंश से संबंध रखने वाली‌ भारतवंशी निक्की हेली को 29 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त है, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प को 33 फीसदी मतदाता पसंद कर रहे हैं। बात करें यदि लोगों के पसंद की तो भले ही डोनाल्ड ट्रंप आगे हों लेकिन दोनों के बीच बहुत ही कम फासला बचा है। इन दोनों नेताओं के बीच का अंतर बेहद कम हो चुका है। 23 जनवरी को यह पता लग जाएगा कि राष्ट्रपति पद इस बार कौन बैठेगा। 

Read more :- COVID 19 update (Unnao) : देशभर में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया प्रेस नोट…… 

हेली ने सितंबर से न्यू हैम्पशायर में गति पकड़ी है। बात करें राष्ट्रपति पद के चुनाव की तोी उस दौरान जीओपी प्राथमिक वोटर्स में से निक्की हेली को 18 फीसदी अंक हासिल हुए थे जबकि ट्रंप को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल हुआ था। निक्की हेली को रुढ़िवादी मतदाताओं के लिए ट्रम्प के विकल्प के रूप में देखा जाता है। डोनाल्ड ट्रम्प को 50 फीसदी से कम समर्थन प्राप्त है, जो दर्शाता है कि पार्टी में उनके लिए गंभीर प्रतिस्पर्धा है।

निक्की हेली एकमात्र रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में उभरीं हैं, जो 2024 के अमेरिकी चुनावों में राष्ट्रपति जो बाइडेन को हराने में सक्षम हैं। निक्की हेली ने पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि ट्रंप नहीं, बल्कि वे पार्टी की 2024 की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने जा रही हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग