सराहनीय कार्यः मिर्जापुर पुलिस
दिनांकः 25.08.2024
1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 07 राशि गोवंश बरामद—पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम मे आज दिनांकः 25.08.2024 को उप निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस बल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत राजापुर ओवरब्रिज के पास से पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 07 राशि गोवंशों को बरामद किया गया । अंधेरे एवं भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से फरार अन्य गो-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । उक्त के सम्बन्ध मे थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-179/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन बिना नम्बर प्लेट को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
2. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.08.2024 को उप-निरीक्षक राजेश त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी जय बहादुर पुत्र भागीरथी निवासी अदलहाट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3. थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.08.2024 को उप-निरीक्षक शेषनाथ साहनी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजेश पुत्र बिरजू निवासी मानीकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.08.2024 को उप-निरीक्षक कमलेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजाराम पुत्र स्व0 राम भरोस निवासी भवानीपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्धअयाचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 25.08.2024 को उप-निरीक्षक मोती सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी बृजेश शर्मा पुत्र गोलई राम निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
06.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा
संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0कटरा-01
थाना चिल्ह-01
थाना कछवां-01
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-02
थाना सन्तनगर-02
भगवान के समान हमारा कोई हितैषी नहीं है, हमारे दुख सुख