नई दिल्ली :- शाहरुख खान के कैरियर पर ग्रहण लगने के बाद आज उनकी पहली फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। बड़े पर्दे पर यह फिल्म निश्चित ही उनके करियर को बचाएगी। आज बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की साल की तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया कि उन्हें डंकी फिल्मी बनाने में जालंधर के एक अनोखे डिजाइन के घर ने प्रेरित किया। जिससे उन्हें उक्त फिल्मी बनाने का सुझाव आया। एक बार फिर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि इसमें कॉमेडी ड्रामा और रोमांस भी देखने को मिलेगा। हम यहां आपको शाहरुख खान की फिल्म डंकी से जुड़ी तमाम अपडेट देने के लिए लगातार बने हुए हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानकारी के अनुसार पता लगा है कि डंकी के पब्लिक रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। अभी तक लोगों के सकारात्मक रिव्यू देखने को मिल रहे हैं शाहरुख खान की एक फैन ने तो उन्हें इस पिक्चर का भगवान बता दिया। उसने फिल्म को 5 में से 7 स्टार दे डाले। उसके अनुसार फिल्म बहुत इमोशनल है।
21 दिसंबर को शाहरुख खान का फिल्मी करियर हुआ था खराब
शाहरुख खान के इंडस्ट्री में दोबारा लौटने पर बॉलीवुड में चर्चाएं फिर से चालू हो गई हैं। फिल्म ‘डंकी’ को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। हर कोई शाह रुख खान की इस फिल्म की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 21 दिसंबर को रिलीज होने की वजह से ‘डंकी’ को लेकर फैंस को थोड़ा डर लग रहा है।
यह भी पढ़ें – https://suryodayasamachar.in/2023/12/21/server-down-of-x-आज-सुबह-से-ही-x-सर्वर-हुए-ड/
ट्विटर पर भी जुड़िए हमारे साथ– Twitter
हर पल की ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ………..

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



