Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] थाना क्षेत्र के ऊंटी गांव में मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब गड़बड़ा धाम से कुल 29 दर्शनार्थियों को लेकर जा रहा मालवाहक वाहन (मैजिक वाहन) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में एक महिला सहित कुल चार दर्शनार्थी घायल हो गए। घटना के बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंचे गलरा गांव निवासी प्रशांत मिश्र ने घटना की सूचना एंबुलेंस सेवा 108 और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार हेतु पीएचसी हलिया भिजवाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार व डा॰ रीना सिंह ने घायलों का उपचार किया।
हालात सामान्य होने पर दी गई छुट्टी
Varanasi news: मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान
प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायलों की हालत सामान्य होने पर घर जाने की छुट्टी दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। मीरजापुर के भरूहना स्थित सरस्वती विहार कालोनी निवासी मुन्नीलाल वर्मा अपने परिवार और रिश्तेदारों संग शनिवार को मालवाहक वाहन से गड़बड़ा धाम दर्शन पूजन करने के लिए आए थे रविवार और सोमवार को गड़बड़ा धाम में रूकने के बाद मंगलवार दोपहर सभी लोग मैजिक वाहन से अपने घर जा रहे थे जैसे ही गलरा हनुमान मंदिर के आगे ऊंटी गांव में पहुंचे तो मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया।
यह लोग हुए घायल
हादसे में 65 वर्षीय मुन्नी लाल उनकी 62 वर्षीया पत्नी महदेई 30 वर्षीय बब्बू वर्मा पुत्र मुन्नी लाल व 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र शैल कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद हालत सामान्य होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा॰ अवधेश कुमार ने घर जाने की छुट्टी दे दी।
घटना में अन्य लोग बाल बाल बच गए
मालवाहक वाहन में सवार भरूहना निवासी दर्शनार्थी आशीष कुमार ने बताया कि छोटे बच्चों सहित कुल 29 दर्शनार्थी वाहन में सवार था संयोग था कि घटना में अन्य लोग बाल बाल बच गए। गड़बड़ा धाम मेला में मालवाहक वाहनों से दर्शनार्थियों के ढोने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।लेकिन स्थानीय पुलिस सवारियों को ढो रहे मालवाहक वाहनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही करती।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दर्शनार्थियों से भरी गाड़ी पलटने से महिला सहित चार दर्शनार्थी घायल हो गए थे जिनका उपचार करवाया गया है हालत सामान्य है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक