बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- घोरावल में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस, सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं

Sonbhadra news :- घोरावल में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस, सुनी गईं फरियादियों की समस्याएं

Sonbhadra news :- [रिपोर्टर रामेश्वर सोनी]  जिलाधिकारी सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 



घोरावल सोनभद्र आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनभद्र BN सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन शिकायतों को सुना गया तथा तहसील दिवस के अवसर पर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।


यह भी पढ़ें :- New Delhi :- हारिस राउफ का नया रिकॉर्ड , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट, पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल टी20 गेंदबाज बने


साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इसी क्रम में जनपद के अन्य तहसील पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सिंह एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह सहित जनपद के सभी अधिकारी एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग