Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » Gorakhpur News :- गोरखपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किसान एक्सपो-2024 ; पूर्वांचल के किसानों और छात्रों के लिए एक नई दिशा…

Gorakhpur News :- गोरखपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किसान एक्सपो-2024 ; पूर्वांचल के किसानों और छात्रों के लिए एक नई दिशा…

Gorakhpur News :- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान तथा इन्टरेस्ट आर्ट एक्ज़ीबिशन, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में त्रिदिवसीय “किसान एक्सपो-2024” का आयोजन 21-23 अक्टूबर को किया गया। इस आयोजन में देशभर की विभिन्न कृषि कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल्स लगाकर उत्पादों की प्रदर्शनी की। तीनों दिन बड़ी संख्या में किसान और कृषि छात्र स्टॉल्स पर जाकर जानकारी लेने पहुंचे। किसान एक्सपो-2024 का उद्घाटन 21 अक्टूबर को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने फीता काटकर किया था। एक्सपो के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित रहे।

समापन समारोह में कृषि मंत्री ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय और कुलपति को इस वृहद आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में मौसम सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो किसानों को वर्षा और मौसम की जानकारी देंगे ताकि वे अपनी बुवाई के समय का सही निर्धारण कर सकें। पूर्वांचल और बुंदेलखंड में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से नई-नई परियोजनाएं चलाई जाएंगी, जिसमें कृषि विश्वविद्यालयों और विज्ञान केंद्रों की अहम भूमिका होगी।

कृषि मंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि संस्थान को भी इन परियोजनाओं में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने दलहन और तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने की बात कही और पिछले 3-4 वर्षों में कृषि उत्पादन में हुई वृद्धि का जिक्र किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में कृषि संस्थान के विकास में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और संस्थान के प्रयासों की सराहना की।

सांसद रवि किशन का संदेश

समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि सदर सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन रहे। उन्होंने खुद को एक किसान का बेटा बताते हुए छात्रों में उत्साह भर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी युवा के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने गांव-देहात की लड़कियों को चौका-चूल्हा छोड़कर अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपनी ऑस्कर नामांकित फिल्म “लापता लेडीज” का जिक्र करते हुए बताया कि फिल्म में एक गांव की लड़की ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए अपने सपनों को साकार करना चाहती है। अंत में, छात्रों की मांग पर भोजपुरी गाना गाकर उन्होंने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

समापन समारोह का संचालन

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह एक्सपो पूर्वांचल के किसानों और कृषि संस्थान के छात्रों व शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। पद्मश्री डॉ. रामचेत चौधरी ने अपने संबोधन में कालानमक चावल के माध्यम से पूर्वांचल के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के प्रयासों की जानकारी दी।

कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो शरद कुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन के द्वारा कृषि संस्थान के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एक्सपो में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो राजवन्त राव, विश्वविद्यालय के नियंता प्रो गोपाल प्रसाद, और इन्टरेस्टिंग आर्ट एक्ज़ीबिशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी ने कार्यक्रम से पहले सभी स्टॉल्स का दौरा किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि संस्थान की शिक्षिका डॉ. सरोज चौहान ने किया।इस किसान एक्सपो में बड़ी संख्या में किसान, छात्र और आम नागरिकों की उपस्थिति देखी गई।

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया नया रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग