Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- उपमुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रमों में लिया हिस्सा, योजनाओं का किया निरीक्षण

Mirzapur news :- उपमुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रमों में लिया हिस्सा, योजनाओं का किया निरीक्षण

Mirzapur News:– यह खबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के बारे में है, जिसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चाभी, आयुष्मान कार्ड, और अन्य लाभ प्रदान किए।

महिला सशक्तिकरण पर भी दिया जोर

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिलाएं विभिन्न समूहों के माध्यम से नए रोजगार पा रही हैं और समाज में उन्हें सम्मान मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें से 30 लाख महिलाओं को उत्तर प्रदेश में यह अवसर मिलेगा। इस अवसर पर कई विकास योजनाओं का भी जिक्र किया गया और आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत अन्नप्राशन और गोदभराई जैसे कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी भाग लिया और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Mirzapur News

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज गांव की महिलाएं “विद्युत सखी”, “बी.सी. सखी” और समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर और सम्मानित बन रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सम्मान और उनकी आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीबी को करीब से देखा है और अब वे इस बात के लिए संकल्पित हैं कि किसी गरीब महिला को गरीबी के कारण दुख न झेलना पड़े।

तीन करोड़ नए आवास बनाए जाने का लक्ष्य

उन्होंने मीरजापुर और सोनभद्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विशेष योजनाओं के तहत आवास उपलब्ध कराने का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में तीन करोड़ नए आवास बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जो पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से वितरित होंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाए।

कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और कार्ड वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत एमबीबीएस में चयनित छात्राओं को बधाई दी और योजना की विशेषताओं को साझा किया। विभिन्न योजनाओं के तहत कई लाभार्थियों को डेमो चेक, टेबलेट, और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

प्रदेश को विकसित देश बनाने का लिया संकल्प

कार्यक्रम को सम्बोधति करते हुए मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण श्री असीम अरूण ने कहा कि आज इस असवर पर हम सभी लोग अमृत काल में सहभागिता की चर्चा के लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगो को संकल्प लेना है कि अमृत काल के दौरान अपने देश व प्रदेश को विकसित देश बनाना हैं, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने के साथ ही हर घर की आय को चार गुना बढ़ाने का हम सभी निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि सबका साथ है तभी विकास होगा। उन्होंने बालक बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सर्वोदय विद्यालय के बच्चियों के द्वारा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नीट की परीक्षाओं के लिए नीट की कोचिंग कराने जा रही है जिससे हमारी बच्च्यिां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और उन्हें इधर उधर भटकना न पड़ें। इस अवसर पर मा0 सांसद भदोही विनोद कुमार बिन्द ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के चाहे किसी वर्ग, जाति समुदाय का हो प्रत्येक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी गरीबो के मसीहा के रूप में उभरकर आए है गरीबों लिए नई-नई योजना लाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहें।


अन्त में मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 उप मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री समाज कल्याण सहित सभी मा0 विधायकगण को ओ0डी0ओ0पी0 योजना से निर्मित स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Mirzapur news :- अपर जिला जज, सचिव ने बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किया औचक निरीक्षण

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग