इटावा (उत्तरप्रदेश) : यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है जिसमें लेखपाल खुले आम भूमि की पैमाइस के लिए रिश्वत मांग रहा है, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला यह है की किसान राहुल शर्मा की जमीन के पास एक सरकारी ज़मीन है जिसके ऊपर किसी ने अवैध कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से किसान परेशान होकर लेखपाल के पास अपनी बात रखता है और अपनी परेशानी बताता है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल शर्मा हाथ जोड़कर अपनी पत्नी के साथ बैठा है और लेखपाल अनूप दिवाकर चारपाई पर बैठकर बात सुन रहा है।
लेखपाल अनूप दिवाकर ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद रिश्वत की मांग रखी तो राहुल शर्मा नहीं रिश्वत देने की असमर्थता जताई और कहा कि अगर पैसे होते तो हम अपना काम पहले ही करवा चुके होते। इतना कहने पर अनूप दिवाकर अपना पर दिखाते हुए कहते हैं कि जूता देख रहे हो मेरा । यह वीडियो देखकर अधिकारियों और लोगों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल यह मामला बहुत पहले का है लेकिन मीडिया पर वायरल होने के बाद ही इसका पता चल पाया , वीडियो को देखकर अधिकारियों ने अनूप दिवाकर को सस्पेंड कर दिया गया है । जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि लेखपाल को प्राथमिक जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है मामले की पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें: दाढ़ी बनवाते हुए रहें सावधान, थूक लगाकर बनाता है दाढ़ी ये नाई….
One Response