Road accident :- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और एक कार की भीषण टक्कर से 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।यह घटना रविवार को आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई। बताया जा रहा है डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी। कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, बस ड्राइवर कार को देख नहीं पाया और दोनो की भीषण टक्कर हो गई। कर से टकराकर बस खाई के नीचे उतर गई । इसमें 7 लोगों की मृत्यु की खबर सामने आई है ।
स्थानीय पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है । लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है ।
इसे भी पढ़ें: Chinese Fighter Jets : J-7 से J-20 तक : चीन ने US और रूस से टेक्नोलॉजी चुराकर बनाए ये 8 फाइटर जेट्स

Author: Avantika Singh



