अजगैन (उत्तरप्रदेश ) : अजगैन कोतवाली क्षेत्र में नवाबगंज कस्बे के चर्च स्कूल के सामने बीती रात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायतीपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
दुकान का शटर तोड़कर माल और नगदी को पार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पता चला है कि चोरों ने दुकान के अंदर रखे कई तरह का सामान पार कर दिया। आपको बता दें कि यह घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के प्रभारी का कहना है कि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Avantika Singh



