कन्नौज (उत्तर प्रदेश ): उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक नाई थूक लगाकर सबकी दाढ़ी बनाता है।
यह मामला कन्नौज के तालाग्राम इलाके में स्थित यूसुफ नाम के एक नाई का है जो अपने ही सैलून में लोगों को थूक लगाकर मसाज करता है, कल मसाज करते हुए उसने अपना वीडियो बनाया और खुद ही उसको सोशल मीडिया की वायरल कर दिया। वीडियो पुलिस तक गया तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो देखकर भड़के लोग कहा रहे सावधान
जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों तक पहुंचा तो लोगों अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि जब भी आप की भी मसाज करवाए या दाढ़ी बनवाने जाते है तो सतर्क हो जाए। आप जब भी कहीं जाए तो अपनी आंखे खोल कर रखे। देखते रहे कौन सा प्रोडक्ट आपकी स्किन पर प्रयोग हो रहा है।
नाई की दुकान पर चला बुलडोजर
आपको बता दे कि यूसुफ ने अपनी दुकान एक सरकारी जमीन पर खोल रखी थी पुलिस की को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो यूसुफ के सैलून पर बुलडोजर चलवा दिया। कन्नौज की तालाग्राम में रहने वाला यूसुफ ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली, अपना ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब वह पुलिस के हिरासत में है।
इसे भी पढ़ें: Unnao news :- उन्नाव में जय हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय की शिक्षिका से की शर्मनाक हरकत, Vedio वायरल…..

Author: Avantika Singh




1 thought on “दाढ़ी बनवाते हुए रहें सावधान, थूक लगाकर बनाता है दाढ़ी ये नाई….”