बड़ी खबर
फोटो के साथ……. प्लीज, हेलमेट लगा लीजिए पापा!  – यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन इंद्रधनुषी छटा बिखेरती कृति – अमलतास के फूल राजीव कुमार ओझा Sonbhadra news :- धार्मिक स्थल पर मनबढ़ किस्म के व्यक्ति का कब्जा, नागरिकों में असंतोष Varanasi news :- काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल द्वारा भव्य ध्वजा यात्रा, देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन Varanasi news :- मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर की पहल रंग लाई, बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के द्वितीय चरण को मिली हरी झंडी

Home » लाइफस्टाइल » Zomato Food Rescue Feature :- कैंसिल किए गए ऑर्डर्स अब सस्ते दाम में खरीदें, जानें कैसे करें लाभ….

Zomato Food Rescue Feature :- कैंसिल किए गए ऑर्डर्स अब सस्ते दाम में खरीदें, जानें कैसे करें लाभ….

Zomato Food Rescue Feature :- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स कैंसिल किए गए ऑर्डर्स को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। Zomato के सीईओ, दीपेंद्र गोयल ने इस नए फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है।

Zomato Food Rescue Feature : क्या है फूड रेस्क्यू फीचर?

Zomato के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फीचर का ऐलान किया। इस फीचर का नाम Food Rescue रखा गया है। यदि किसी यूजर ने अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया है, तो Zomato इस ऑर्डर को आसपास के अन्य ग्राहकों को कम कीमत में ऑफर करेगा। दीपेंद्र गोयल ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हम Zomato पर ऑर्डर कैंसिल करने को प्रोत्साहित नहीं करते, क्योंकि इससे बहुत सारा खाना बर्बाद होता है।”

Zomato Food Rescue Feature : हर महीने लाखों ऑर्डर कैंसिल

दीपेंद्र गोयल ने आगे लिखा कि सख्त नियम और नो रिफंड पॉलिसी होने के बावजूद, हर महीने चार लाख से अधिक ऑर्डर्स कैंसिल हो जाते हैं। यह न केवल रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए बल्कि ऑर्डर कैंसिल करने वाले ग्राहकों के लिए भी एक बड़ी चिंता है। खाना बर्बाद होने से रोकने के लिए Zomato ने फूड रेस्क्यू नामक यह नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे अभी शुरू किया जा रहा है।

आस-पास के ग्राहकों को दिखेंगे कैंसिल किए गए ऑर्डर

दीपेंद्र गोयल के अनुसार, अब कैंसिल किए गए ऑर्डर्स आसपास के ग्राहकों को उनके ऐप पर दिखेंगे। ये ऑर्डर्स कम दाम पर, असली पैकेजिंग में और कुछ ही मिनटों में डिलीवर किए जाएंगे। कैंसिल किए गए ऑर्डर उन ग्राहकों के ऐप पर दिखाई देंगे जो डिलीवरी पार्टनर के 3 किमी के दायरे में होंगे। हालांकि, खाने की ताजगी बनाए रखने के लिए यह ऑप्शन केवल कुछ मिनटों के लिए उपलब्ध होगा। Zomato इस पर किसी भी प्रकार का मुनाफा नहीं कमाएगा, केवल सरकारी टैक्स लिया जाएगा।

किन आइटम्स पर नहीं लागू होगा फीचर?

दीपेंद्र गोयल ने यह भी बताया कि आइसक्रीम, शेक, स्मूदी जैसी आइटम्स और ऐसी चीजें जो जल्दी खराब हो सकती हैं या तापमान के प्रति संवेदनशील होती हैं, इस फीचर के तहत शामिल नहीं होंगी। साथ ही, रेस्टोरेंट मालिकों को कैंसिल किए गए ऑर्डर्स का पहले की तरह पूरा मुआवजा मिलेगा। यदि नया ग्राहक इस फीचर के तहत ऑर्डर करता है, तो उसके पेमेंट का हिस्सा भी रेस्टोरेंट को मिलेगा।

Zomato Food Rescue Feature

डिलीवरी पार्टनर को मिलेगा पूरा भुगतान

दीपेंद्र गोयल के मुताबिक, ज्यादातर रेस्टोरेंट ने इस नई सुविधा को अपनाया है और वे अपने कंट्रोल पैनल से इसे बंद भी कर सकते हैं। डिलीवरी पार्टनर को ऑर्डर पिकअप से लेकर नए ग्राहक तक पहुंचाने के लिए पूरा भुगतान किया जाएगा। यदि आपके लिए कोई कैंसिल किया गया ऑर्डर उपलब्ध है, तो फूड रेस्क्यू आपके होम पेज पर अपने आप दिखाई देगा। बचाए जाने वाले ऑर्डर की जांच के लिए अपने होम पेज को रिफ्रेश करें।

Dev Uthani Ekadashi 2024 :- देवउठनी एकादशी के दिन करें ये 7 काम, जीवनभर नहीं होगी पैसा की कमी, जानें क्या करें क्या न करें

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग