Yogi adityanath will come Mirzapur :- उत्तर प्रदेश के एक शहर मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 23 सितंबर 2024 को भ्रमण है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री 23 सितंबर को मिर्जापुर आने वाले हैं। उनके मिर्जापुर दौरे को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस की सुविधा के लिए यातायात को डायवर्सन किया जाएगा। 22 तारीख की सुबह 6:00 बजे से 23 तारीख की रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोंक
भारी वाहनों का प्रवेश शहर की तरफ पहले की तरह चील्ह पिकेट तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा चौराहा, दोमुहिया तिराहा तक प्रतिबन्धित रहेगा। 23 तारीख को सुबह 6:00 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक लालगंज की तरफ से बरकछा होते हुए पड़री की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को लालगंज टोलप्लाजा,समोगरा बाईपास व अमोई कट मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पड़री की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
Mirzapur news :- जल्द से जल्द हो लोगों की शिकायतों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन
वाराणसी की तरफ से आने वाले मार्ग पर भी रहेगा प्रतिबंध
वाराणसी की तरफ से वाया नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार,डगमगपुर, की तरफ आने वाले भारी वाहनो को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, डगमगपुर चौराहा से आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पड़री की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
सोनभद्र से राजगढ मार्ग भी रोंका जाएगा
कार्यक्रम समाप्ति तक सोनभद्र से राजगढ होते हुए मडिहान के रास्ते मीरजापुर आने वाले भारी वाहनो को तथा सक्तेशगढ होते हुए दुर्गाजी मोड़ चुनार जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर बरकछा व दुर्गाजी मोड़ चुनार की तरफ जाने से रोका जायेगा।
मड़िहान से बरकछा होते हुए चुनार की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार डायवर्जन कर पड़री की तरफ जाने से रोका जायेगा।
आम जनमानस से किया गया अनुरोध
आमजनमानस से अनुरोध है कि जनपद में VVIP आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुरानी वी0आई0पी0 रोड, अमरावती चौराहा,पटेगरा नाला चौराहा, पटेगरा तिराहा (मेन हाईवे) ,दूधनाथ तिराहा (मेन हाईवे), नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्गंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, बरौंधा कचार तिराहा,रोडवेज तिराहा, भरुहना चौराहा,शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा, रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी तिराहा,शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, संकटमोचन तिराहा , गांधीघाट पुलिया, डीआईजी तिराहा, समोगरा बाईपास,अमोई ग्राम कट, बरकछा (यादव चौराहा), बौड़री तिराहा, दुबेपुर तिराहा, आदि तिराहो/चौराहों पर आवश्यकतानुसार हल्के वाहनो का भी डायवर्जन किया जायेगा। आमजनमानस से अनुरोध है कि इन तिराहों/चौराहों पर अनावश्यक आवगमन करने से बचें।
शहर में पेट्रोल वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध :-
पेट्रोल टंकी तक पेट्रोल पहुंचने वाले वाहनों पर भी 23 को प्रतिबंध रहेगा। सुबह 6:00 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक शहर में पेट्रोल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिर्जापुर भ्रमण कार्यक्रम की पूरी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री दोपहर 11:30 बजे वाराणसी से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा बाबत एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लगभग दोपहर 11:50 पर मिर्जापुर के हेलीपैड पर उतरेंगे। दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 12:00 बजे से 1:00 तक रोजगार मेला ऋण वितरण टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे। इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 तक जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक करेंगे। फिर दोपहर 3:00 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर मिर्जापुर में योगी जी दर्शन करेंगे और पूजन के पश्चात लगभग दोपहर 4:00 बजे वाराणसी बाबत एयरपोर्ट वापस आएंगे।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Yogi adityanath will come Mirzapur :- योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर को आएंगे मिर्जापुर, शहर में भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध”