Womens T-20 world cup 2024 :- दुबई में महिला टी-20 विश्व कप का रोमांच आज से सिर चढ़कर बोलने वाला है। देखने वाली बात यह होगी कि UAE में शुरू हो रहे इस विश्व कप में नया विजेता मिलेगा या फिर पिछले 3 बार से विजेता ऑस्ट्रेलिया का दबदबा ही जारी रहेगा। अभी तक हुए कुल आठ टी 20 विश्व कप में 6 बार ऑस्ट्रेलिया और एक-एक बार इंग्लैंड, वेस्टइंडीज ही विजेता बने हैं।
Google for India :- अब हिंदी में बात करेगा गूगल का Gemini Live, OpenAI से है कॉम्पीटिशन – Suryodaya samachar
महिला टी-20 विश्व कप का रोमांच आज से दुबई में शुरू होने जा रहा है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की शीर्ष महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, और सभी की नजरें इस पर होंगी कि कौन सी टीम खिताब अपने नाम करती है। महिला क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि और समर्थन के साथ, यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी टीम को गौरव दिलाने का शानदार मौका प्रदान करेगा।
दुबई के प्रतिष्ठित स्टेडियमों में खेले जाने वाले मैचों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, और यह प्रतियोगिता महिला क्रिकेट के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
भारत समेत अन्य कोई देश अब तक टी-20 चैम्पियन नहीं बना है। क्या इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम चैम्पियन बन सकती है। आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। एक दोपहर बाद 3.00 बजे बाद दुसरा रात 7.30 बजे से खेला जाएगा।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Womens T-20 world cup :- आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट टी20 धूम धड़ाका”