Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को मीरापुर बसही तिराहे पर धार्मिक ध्वजा यात्रा, देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु और व्यापारीजन उपस्थित रहे, जिन्होंने पूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ। तत्पश्चात ध्वजा यात्रा बसही से प्रारंभ होकर नटीनियादाई मंदिर तक निकाली गई। पूरे मार्ग में श्रद्धालु “जय माता दी” एवं “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ गूंजते रहे। डमरू दल की संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। मंदिर परिसर में भक्तों ने मां नटीनियादाई के दरबार में घण्टा चढ़ाकर अपने श्रद्धाभाव प्रकट किए।
शाम के समय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात आयोजित देवी जागरण में प्रसिद्ध लोकगायक समर सिंह एवं बाबी सोनकर की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।कलाकारों एवं अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक डॉ. ए.पी. सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष पंकज सिंह, राजेश वर्मा, बबलू जी, करण, दीपू कश्यप, राजू, आनंद, अमित वर्मा, ओमवीर, सोनू, सुनील खेतान, शिव गुप्ता, पवन सिंह, अभिषेक उपाध्याय, संजय वर्मा, विनीत सिंह, अंकित पांडे, मनीष सिंह लड्डू, सुधीर पाल, विकास सिंह तथा हरिहरन उपस्थित रहे।
नगर उद्योग व्यापार मंडल से संजीव सिंह बिल्लू, प्रतीक गुप्ता, राजेश त्रिवेदी, मनोज दूबे और विनोद सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं शरद वर्मा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रस्तुत किया।इस आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
— सूर्योदय समाचार संवाददाता, वाराणसी

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



