Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- दीपों के पर्व पर लाखों रुपये के जले पटाखे, थाना पुलिस चौकी लेखा-बही की हुई पूजा

Varanasi news :- दीपों के पर्व पर लाखों रुपये के जले पटाखे, थाना पुलिस चौकी लेखा-बही की हुई पूजा

Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को पूरे आस्था व उत्साह के साथ ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक मनाया गया और तो और मिर्जामुराद राजातालाब रोहनिया जंसा कपसेठी थाना सहित पुलिस चौकी खजूरी आकर्षण का केंद्र बना रहा।शाम ढ़लने के साथ ही पूरा शहर गाँव असंख्य दीपों एवं रंगबिरंगे बिजली के झालरों की रोशनी से जगमगा उठा।



सूर्यास्त के साथ उल्लास सारी रात उमंगों के साथ अठखेलिया करता रहा।एक ओर सुख -समृद्धि के लिए लक्ष्मी,गणेश व कुबेर की पूजा की गई तो दूसरी और आतिशबाजी का भी नजारा मन को लुभा गया।पूजन सामग्री,मिष्ठान,घरौंदा,लाई,बतासा,कुल्हीया-चुकिया आदि की दिनभर खरीदारी होती रही।

Varanasi news:- अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, दाहिना पैर टूटा

महिलाएं घर में व पुरूष सदस्य बाजारों में जाकर दीपावली की तैयारी में लगे रहे।शाम होते ही महिलाएं,पुरूष व बच्चे साफ-सुथरा कपड़ा पहन कर दीप जलाए व पूजा-अर्चना की तैयारी में जुट गए थे।महिलाओं ने घरों व उसके आस-पास के मंदिरों में जाकर दीप जलाया।घर की महिलाओं ने भगवान की प्रतिमा का दर्शन कर उनको दीप समर्पित किया।

फिर गोधुली बेला के बाद शुभ मुहूर्त में अंधेरे के कदम रखते ही रोशनी की चकाचौंध से समूचा शहर से लेकर गाँव व थाना चौकी भी जगमगा उठा।उल्लास के दीपों से घर,आंगन के साथ ही गालियों व सड़कें भी रोशन हो उठा।मंदिरों में दीप दान करने के लिए श्रद्धालु महिला व पुरुषों की भीड़ लगी रही।लोगों ने पहले भगवान को दीप दान किया,उसके बाद घर में बने पूजा स्थान पर दीप जलाया।

Varanasi news : वाराणसी में यातायात माह का आगाज, ट्रैफिक पुलिस की जागरुकता रैली से लोगों को यातायात नियमों के पालन की अपील – Suryodaya samachar

ज्ञात हो कि थाना मिर्जामुराद पर प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा,थाना राजातालाब पर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा,थाना रोहनिया पर प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ला, थाना जंसा पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह,चौकी खजूरी पर चौकी प्रभारी अनिकेत श्रीवास्तव,चौकी कछवा रोड पर चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह,चौकी राजातालाब पर चौकी प्रभारी विपिन कुमार पांडेय,चौकी जक्खिनी पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह,चौकी मातलदेई पर चौकी प्रभारी सोमन कुमार,चौकी गंगापुर पर चौकी प्रभारी गणेश दत्त त्रिपाठी, चौकी भदवर पर चौकी प्रभारी राज दर्पण तिवारी,चौकी अखरी पर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा,चौकी मोहनसराय पर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार,चौकी जंसा पर चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी,चौकी परमपुर पर चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा के नेतृत्व में सजावट कर उसे बेहद ही सुंदर बनाया था जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग