Varanasi News :- जनपद जौनपुर के केराकत तहसील अंतर्गत मुफ्तीगंज ब्लॉक के सुरैला ग्राम सभा में सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि 2016-2021 के पंचवर्षीय कार्यकाल में फर्जी जॉब कार्ड के जरिए सरकारी धन का गबन किया गया। ग्राम सभा निवासी रमाशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम अनुज सिंह ने इस संदर्भ में जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी और मनरेगा के सक्षम अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई।
फर्जी जॉब कार्ड का आरोप
रमाशंकर सिंह का आरोप है कि ग्राम सभा में 19 फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए, जिनके जरिए सरकारी फंड का दुरुपयोग हुआ। शिकायत दर्ज होने के बाद भी खंड विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी अब तक आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं कर पाए हैं, जिससे मामला लंबित बना हुआ है।
Varanasi News :- गिरधर मालवीय जी के निधन पर मालवीय गंगाशोध केंद्र द्वारा मनाया गया शोक
जांच में आरोपियों की गैरमौजूदगी
20 नवंबर 2024 को भू संरक्षण अधिकारी कमलजीत सिंह ग्राम सभा के पंचायत भवन सुरैला में जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि जिन 19 लोगों पर फर्जी जॉब कार्ड का आरोप है, उनमें से एक भी व्यक्ति जांच में उपस्थित नहीं हुआ। हालांकि, सभी आरोपियों को जांच के लिए सूचित किया गया था। अधिकारियों ने इसे संदेहास्पद स्थिति बताते हुए कहा कि यह आरोपों को और मजबूत करता है।
शिकायतकर्ता को न्याय का इंतजार
अब सवाल यह है कि जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट सक्षम अधिकारियों को क्या सौंपते हैं। शिकायतकर्ता रमाशंकर सिंह ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इस मामले में न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। फिलहाल, इस घटना ने ग्राम सभा में पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Bihar News :- शिक्षा विभाग का तुगलकी फ़रमान: छात्रों से जबरन भरवाया जा रहा सहमति फॉर्म, क्या है पूरा मामला?
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक