Varanasi news :- बड़ागांव थाना अन्तर्गत कुसमुरा गांव के पूर्व प्रधान तथा तुलसीदास इण्टर कॉलेज अनेई वाराणसी में शिक्षक रहे दयाराम वर्मा (85 वर्ष)का देहान्त दिनांक 27 नवम्बर 2024 को शायं 3 बजे वाराणसी के निजी अस्पताल में हृदयाघात के कारण हो गया। उनके बड़े दामाद शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता राजनाथ पटेल ने अपने साथी शिक्षक व नेत्रदान प्रेरक चन्द्रबली पटेल के माध्यम से ‘वाराणसी आई बैंक सोसायटी’ रामकटोरा, वाराणसी को नेत्रदान के लिए सूचित किया।
यह 31वां नेत्रदान
बताते चलें कि चन्द्रबली पटेल की टीम के माध्यम से यह 31 वां नेत्रदान है।’वाराणसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑप्टोमेट्री’ के प्रिंसिपल अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम कुसमुरा गांव पहुंचकर नेत्रदान का कार्य शाम 7 बजे सम्पन्न कराया।
यह भी पढ़ें :- Mirzapur News :- विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण-2025 के लिए मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों को दिए अहम निर्देश
कुल तीन अंधे लोगों को रोशनी मिलेगी
डा मौर्य ने बताया कि एक कार्निया से दो तथा एक कार्निया से एक अर्थात कुल तीन अंधे लोगों को रोशनी मिलेगी।कई लोगों ने संकल्प पत्र भरकर नेत्रदान की खुब सराहना की और कहा कि इस साहसिक महान व्यक्ति के जाने से क्षेत्र अनाथ सा महसूस कर रहा है।उनकी पत्नी श्रीमती अमृता देवी के अलावा तीन पुत्रियां -(1) श्रीमती उषा वर्मा (ब्यूटीशियन) पत्नी श्री राजनाथ पटेल (2) श्रीमती निशा वर्मा (ब्यूटीशियन) पत्नी डा विमलेश सिंह (3) श्रीमती संगीता वर्मा पत्नी हौसिला पटेल बेसुध थीं।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
नतिनी दिव्यांजली वर्मा(नर्सिंग आफिसर) का रो-रोकर बुरा हाल था।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि चन्दू यादव,पूर्व प्रधानद्वय, अख्तर अली व दिनेश कुमार भारती, दरोगा यादव, इन्द्रमणि पटेल, विजय शंकर पटेल, राजबली पटेल (पूर्व फण्ड आफिसर),सुभाष पटेल,डा होरीलाल पटेल (पूर्व उप प्रधानाचार्य), अलगू पटेल, उदय पटेल, इंद्र बहादुर पटेल के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।शवयात्रा दिनांक 28 नवम्बर 2024 को सुबह 8 बजे उनके निवास कुसमुरा से निकलेगी तथा शवदाह लगभग 10 बजे मणिकर्णिका घाट पर होगा।
Mirzapur News :- 29 नवम्बर को मीरजापुर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आयोजन
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक