Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, श्रद्धा के साथ दिखा सामाजिक सरोकार

Varanasi news :- दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, श्रद्धा के साथ दिखा सामाजिक सरोकार

Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह वाराणसी]   प्रकृति का पोषण व संवर्धन मां की सेवा है’ का संदेश देते हुए अष्टमी तिथि पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी के पूजन के उपरांत नमामि गंगे ने नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें तुलसी व फूलों के पौधे एवं कपड़े के झोले उपहार स्वरूप दिए। दुर्गा स्वरुपा कन्याओं ने प्रकृति संरक्षण व स्वस्थ समाज के लिए सभी से गंदगी न करने, पौधे लगाने, माता की तरह हितकारी नदियों के संरक्षण की अपील की।

गढवासी टोला स्थित अमर शहीद संतोष कुमार कपूरिया युवा सांस्कृतिक समिति के दुर्गा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा के सम्मुख कन्याओं ने पर्यावरण को दूषित करने वाले सिंगल यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया।पर्यावरण संरक्षण की अपील के बीच कन्याओं के साथ ही भैरव के प्रतीक स्वरूप बटुकों का भी समादर हुआ।

Sonbhadra news :- निर्मला कान्वेंट स्कूल की छात्र एक दिन के लिए बनी सर्किल ऑफिसर, महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने की अच्छी पहल

उन्हें हलवा पूड़ी, सब्जी, चने की घुघरी और मिष्ठान का भोग लगाया गया। प्रकृति प्रेम का आवाह्न कर रहीं कन्याओं की आरती उतारी गई। दुर्गा स्वरूपा कन्याओं ने संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा जीवन की सुरक्षा है। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि नवरात्र में माता दुर्गा स्वच्छता का भी संदेश देती हैं। सिंगल यूज प्लास्टिक हमारी माता की तरह हितकारिणी नदियों के लिए जहरीला साबित हो रहा है।

जगह-जगह व्याप्त गंदगी ने प्रकृति एवं पर्यावरण का क्षरण किया है। जिससे अनकों जानलेवा बिमारियां उत्पन्न हो रही हैं। नमामि गंगे ने कन्याओं के माध्यम से गंदगी न करने व पर्यावरण संरक्षण का आग्रह किया है। अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, आरुषि पांडेय, अक्षरा, मिष्ठि कपूरिया, वंदना गोस्वामी, विजय कपूरिया, पूनम शुक्ला, सूर्यांशु शुक्ला एवं दुर्गा स्वरूपा कन्याएं एवं लौकड़े वीर उपस्थित रहे।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग