Varanasi News :- काशी के वरिष्ठ चिकित्सक और चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा चिकित्सा विज्ञान में उनके उत्कृष्ट योगदान और शोध कार्यों के लिए नेशनल एकेडमिक एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 26 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित IMA के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।
चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. मनोज का योगदान
डॉ. मनोज ने चिकित्सा विज्ञान में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अब तक 31 पुस्तकों की रचना की है। उन्होंने हीमोफीलिया नामक बीमारी पर कई महत्वपूर्ण शोध प्रस्तुत किए हैं। साथ ही, वे वर्तमान में 6 मेडिकल जर्नल्स के संपादक के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। डॉ. मनोज ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर वी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में ब्लड कैंसर पर शोध कार्य भी किया है।
अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है
डॉ. मनोज को पहले भी उनकी पुस्तक पीस फ़ॉर ऑल के लिए 2003 में यूसीसी अमेरिका द्वारा इंटरनेशनल पीस प्राइज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
चिकित्सा जगत से मिली शुभकामनाएँ
डॉ. मनोज की इस उपलब्धि पर चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र के कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। इनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. आर.वी. अशोकन, राजकोट (गुजरात) के कुलपति प्रोफेसर कमलेश जोशीपुरा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव और प्रोफेसर आर.एन. चौरसिया शामिल हैं।
इसके अलावा काशी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हेमंत गुप्ता, डॉ. मोनिका गुप्ता, IMA उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. एम.एम. पालीवाल, सचिव विश्वबंधु जिंदल, और एपीआई वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन डॉ. अश्वनी टंडन एवं सचिव डॉ. अखिलेश सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव की यह उपलब्धि चिकित्सा और शोध के क्षेत्र में प्रेरणादायक मानी जा रही है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक