Urfi Javed:– अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद आज भी अपने कपड़ों के लिए ट्रोल होती रहती हैं। कभी सेलोटेप से बनी ड्रेस पहनकर तो कभी बैग की, उर्फी ने कैमरे के सामने एक के बाद एक फोटोशूट करवाए हैं।
जैसे-जैसे उन्हें लोकप्रियता मिली, मीडिया की नजर उनके परिवार पर भी पड़ी। उर्फी के पांच भाई-बहन हैं। उनकी तरह उनकी बहनें भी कम हॉट और ग्लैमरस नहीं हैं। वहीं, अगर आप उर्फी की पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो उनमें कुछ मासूमियत और सादगी नजर आएगी, जो अब कहीं नजर नहीं आती। हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी की बहनों ने उनके और उनके बचपन के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया।
उर्फी की बहनों ने अपने पिता के बारे में बताया
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद की बहनों ने अपने पिता के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई। इस इंटरव्यू में असफी, डॉली और उरुसा थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या परिवार को इस बात से ऐतराज नहीं है कि उर्फी किस तरह के कपड़े पहनती हैं और समाज उन्हें किस नजर से देखता है, तो असफी ने एक चौंकाने वाली बात बताई। उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता उनके कपड़े काटते थे। असफी ने बताया, “हमारे पिता कहते हैं कि मेरी बेटियां भटक गई हैं। बचपन में वह हमें नॉर्मल टी-शर्ट और टॉप जींस दिलाते थे। बचपन में बहुत फैशन होता है। हम पुराने लखनऊ में रहते थे, मेरे रिश्तेदार रूढ़िवादी मानसिकता के थे। हमारे पिता कहते थे कि हमारी लड़कियां भटक गई हैं। उन्होंने हमारे कपड़े काट दिए।”
सारे कपड़े काट दिए
असफी और उरुसा ने बताया कि एक दिन उनके पिता ने उनके सारे कपड़े काट दिए। उन्होंने फोन भी पत्थर से तोड़ दिया। यह सब इसलिए क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी बेटियां भटक गई हैं और धर्म के नाम पर यह सब ठीक नहीं है, जबकि वह खुद कभी नमाज नहीं पढ़ते थे और न ही रोजा रखते थे।
यह भी पढ़ें:👇
Anant Ambani :– अनंत अंबानी हुए ट्रोल वीडियो देख लोगों ने कहा क्या फायदा इतने पैसों का

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



