Unnao News :- उन्नाव में “हिंदू हृदय सम्राट” श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का ऐतिहासिक आगमन, निकाली “सनातन धर्म ध्वज यात्रा”। हजारों की संख्या में भक्तों ने किया स्वागत, यात्रा में भव्य झांकियों और धर्म ध्वज से सजा पूरा नगर।
ठाकुर जी महाराज का बड़ा बयान:
“अगर वक्फ बोर्ड का अस्तित्व है, तो ‘सनातन बोर्ड’ का गठन भी होना चाहिए”।
ठाकुर जी ने कहा:
“यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म की धरोहर और संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है। अगर हमारे देश में वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाएं हो सकती हैं, तो ‘सनातन बोर्ड’ का गठन भी आवश्यक है, जो हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करेगा। सनातन धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों का संरक्षण अब आवश्यक हो गया है।”
यात्रा का उद्देश्य:
धार्मिक जागरूकता: सनातन संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के प्रति युवाओं को जागरूक करना।
सनातन संस्कृति का उत्थान: सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को जनता के बीच पहुँचाना और उसे मजबूत करना।
हिंदू एकता का संदेश: ठाकुर जी महाराज ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रयास है, ताकि हम सब मिलकर अपनी परंपराओं और धर्म की रक्षा कर सकें।
जनसमूह की प्रतिक्रिया:
उन्नाव में भक्तों ने ठाकुर जी महाराज का भव्य स्वागत किया, महिलाओं और बच्चों ने आरती की थाल सजाई और पूरे नगर में धार्मिक गीत गूंज उठे। हर ओर धर्म ध्वज और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
Unnao news :- उन्नाव में रामकथा के लिए पहुंचे सुप्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज, सनातन बोर्ड की मांग उठाई
ठाकुर जी का संकल्प:
“मैं संकल्प लेता हूँ कि जब तक ‘सनातन बोर्ड’ का गठन नहीं होता, तब तक हमारी यह यात्रा और आंदोलन जारी रहेगा। यह लड़ाई केवल धर्म की नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व और सांस्कृतिक पहचान की है।”
ठाकुर जी के इस बयान से सनातन प्रेमियों में जोश और बढ़ गया है, और अब यह मांग पूरे देश में फैलती दिखाई दे रही है।
Nitin Chauhan death :- नहीं रहे ;स्प्लिट्सविला और ;क्राइम पेट्रोल; फेम नितिन चौहान, 35 की उम्र में निधन, आत्महत्या की आशंका
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक