Unnao news :- उन्नाव में हुसैन नगर चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो पलट गई। उन्नाव के हुसैन नगर चौराहे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो में बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के कारण वह थोड़ी दूर आगे जाकर पलट गई। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार अमित यादव बाल बाल बच गया जबकि ऑटो चालक माखी क्षेत्र के परेंदा गांव निवासी संतोष विमल (35), यात्री अजगैन के निसभी गांव निवासी बिंदु मिश्र (34), बेटी पलक (17), बेटा शिवम(12) रूद्र (7) घायल हो गए। ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने दोनो वाहनों को हाईवे से हटवाया और स्कॉर्पियो चालाक को हिरासत मे लिया।
उन्नाव में हुसैन नगर चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो पलट गई। #unnao #Accident #suryodayasamachar #up #UPP pic.twitter.com/LjcIUjtWjl
— Suryodaya Samachar (@suryodayasamach) September 19, 2024

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



