Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- उन्नाव में हुसैन नगर चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, पल्टी स्कॉर्पियो

Unnao news :- उन्नाव में हुसैन नगर चौराहे पर हुआ भीषण एक्सीडेंट, पल्टी स्कॉर्पियो

Unnao news :- उन्नाव में हुसैन नगर चौराहे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर रफ्तार तेज होने के कारण स्कॉर्पियो पलट गई। उन्नाव के हुसैन नगर चौराहे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो में बैठे तीन बच्चे घायल हो गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के कारण वह थोड़ी दूर आगे जाकर पलट गई। इस घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Delhi CM Oath: आतिशी का मुख्यमंत्री पद के लिए कब होगा शपथ समारोह, और कौन ले सकता है शपथ.. – Suryodaya samachar

हादसे में स्कॉर्पियो सवार अमित यादव बाल बाल बच गया जबकि ऑटो चालक माखी क्षेत्र के परेंदा गांव निवासी संतोष विमल (35), यात्री अजगैन के निसभी गांव निवासी बिंदु मिश्र (34), बेटी पलक (17), बेटा शिवम(12) रूद्र (7) घायल हो गए। ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज अजीत सिंह ने दोनो वाहनों को हाईवे से हटवाया और स्कॉर्पियो चालाक को हिरासत मे लिया।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग