Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- अधिक बिजली के बिल ने ले ली युवक की जान, लगाई फांसी

Unnao news :- अधिक बिजली के बिल ने ले ली युवक की जान, लगाई फांसी

Unnao news :- उन्नाव में एक सनसनी खेज घटना सामने आई है। बीते बुधवार 9 अक्टूबर को बिजली का बिल अधिक आने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों की माने तो घरेलू कनेक्शन का बिल 1 लाख 9 हजार आने पर युवक अधिक परेशान हो गया और उसने फांसी लगा ली। युवक को फांसी पर लटकता देख परिजन परेशान हो गए। जैसे ही पिता ने शुभम को फांसी पर लटका देखा वह चीखने लगे। कमरे में फंदे पर बेटे का शव लटका देखकर पिता चीखने चिल्लाने लगे। परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन ने युवक की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग के अफसर ठहराया है।

Varanasi news :- अध्यक्ष के आदेश पर रोका गया अवर अभियंताओं का वेतन

फंदे पर शव लटका देखकर मची चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक, कुशलपुर गांव निवासी शुभम (25) पिता महादेव ने बुधवार को सुबह घर में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। फंदे पर शव लटका देखकर घर में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मच गई। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस घटना की जानकारी की दी। पुलिस ने मृतक शुभम के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आज तक में छपी रिपोर्ट के अनुसार कुशलपुर वैसना निवासी शुभम राजपूत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पूरे मामले में उसके पिता का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बीते महीने 1 लाख 9 हजार रुपये का बिल आ गया था। काफी भाग दौड़ करके बिल में संशोधन कराया गया और इधर-उधर से इंतजाम करके 16,377 रुपये बतौर बिल भुगतान किया गया।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग