Unnao news :- उत्तर प्रदेश के शहर उन्नाव के पास स्थित बांगरमऊ से लखनऊ को जाने वाली सड़क लगभग 85 किलोमीटर लंबी है। हाल ही में आदेश आया है कि 180 करोड़ की लागत लगाकर इस मार्ग का चौड़ीकरण होगा। यह मार्ग चौड़ा होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी और आवागमन में बाधा नहीं उत्पन्न होगी। आपको बता दें कि दोनों तरफ लगभग डेढ़ डेढ़ मीटर मार्ग चौड़ा किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की लगभग चार सदस्यों की टीम ने क्षेत्र का पूर्ण सर्वे किया है।
7 मीटर है सड़क की चौंड़ाई:-
मौजूदा समय में बांगरमऊ लखनऊ मार्ग की जो चौड़ाई है वह लगभग 7 मी है। इसको दोनों तरफ से डेढ़ डेढ़ मीटर चौड़ा करने की मांग करी गई है। यदि यह मार्ग डेढ़ डेढ़ मीटर चौड़ा हो जाएगा तो इस मार्ग की कुल चौड़ाई 10 मी हो जाएगी। अभी मार्ग पूरी तरह से चौड़ा नहीं है जिससे लगभग हमेशा जाम के हालात बन जाते हैं। जाम लगने से लोगों को आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न होती है। बुधवार को लोक निर्माण विभाग की टीम हसनगंज पहुंची। पूरा निरीक्षण करने के बाद निष्कर्ष यह भी निकला कि आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों तरफ नाली का भी निर्माण कराया जाएगा।
बजट का प्रस्ताव मिलते ही शुरू हो जाएगा काम-
जैसे ही बजट पास हो जाएगा तुरंत चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जेई प्रवीण कटियार ने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण के लिए लगभग 180 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया गया है और यह जल्द से जल्द शासन को भेजा जाएगा। शासन द्वारा इस प्रस्ताव को मानते ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :Unnao news :- उन्नाव में जय हनुमान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय की शिक्षिका से की शर्मनाक हरकत, Vedio वायरल…..
देश विदेश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए हमसे जुड़े रहें –http://Suryodaya Samachar