Unnao news :- उन्नाव शहर के गदन खेड़ा में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गदन खेड़ा में एक पति ने अपनी पत्नी को रात में मौत के घाट उतार दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी के सीईओ, शहर के कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहे पुलिस ने मौके पर पति को गिरफ्तार कर लिया है जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हालांकि उसे औरत के पति ने ऐसा क्यों किया इस बात का अभी पूरी तरह से पता नहीं लगाया जा सका है पुलिस का कहना है कि वह इस घटना का जल्द से जल्द कारण पता लगाने की पूरी कोशिश करेगी।
For read such more news click here

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



