नई दिल्ली :- जल्दी ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ T20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है।इसी बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ये दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों को चोट लग गई है जिसके कारण वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
भारतीय टीम का नया शेड्यूल आया सामने, अब इस टीम से होगी टक्कर
वैसे तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का इस सीरीज के तहत खेलना तय नहीं है। बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे।इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि वह जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे,लेकिन चोट गंभीर है तो उनकी आईपीएल तक ही मैदान पर वापसी हो पाएगी।
वैसे हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। पिछले दिनों ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में सूर्या ने ही कप्तानी संभाली थी।
Rohit Sharma की होगी टी 20 टीम में वापसी ? अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम का चयन आज
सूर्यकुमार यादव सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। वैसे सूर्या को लेकर कोई औपचारिक अपडेट अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन खबर इस तरह की है कि सूर्यकुमार यादव भी अफगानिस्तान सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का टी 20 टीम में ना होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा। सूर्यकुमार यादव तो मौजूदा वक्त में टी 20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



