Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra News :- शिवाजी बैडमिंटन लीग 2025; लाइफ केयर हॉस्पिटल की टीम बनी विजेता, खेल प्रतिभाओं का दिखा जलवा

Sonbhadra News :- शिवाजी बैडमिंटन लीग 2025; लाइफ केयर हॉस्पिटल की टीम बनी विजेता, खेल प्रतिभाओं का दिखा जलवा

Sonbhadra News :-  शिवाजी मिनी स्टेडियम के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में “शिवाजी बैडमिंटन लीग 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद की पांच प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थे:

  1. जेके एंटरप्राइजेज – श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
  2. लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, रावटसगंज – डॉ. प्रमोद कुमार प्रजापति
  3. शिवम स्वीट्स, रावटसगंज – विशाल खंडेलवाल
  4. दाना पानी रेस्टोरेंट एवं चांदी गेस्ट हाउस – संदीप सिंह चंदेल
  5. कामाख्या इंटरप्राइजेज – विनोद धर दुबे

बोली एवं पर्ची प्रणाली के माध्यम से हर फ्रेंचाइजी ने पाँच-पाँच खिलाड़ियों का चयन किया। टीमों में एक आइकन खिलाड़ी, एक सुपर सीनियर, एक जूनियर, एक सब-जूनियर और एक खिलाड़ी सामान्य वर्ग से चुना गया। शुभम जायसवाल, मुख्य बैडमिंटन कोच ने मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई और उद्घाटन श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शुभम जायसवाल, अतुल पाठक, सुमित सिंह, सानिध्य सिंह, इंदु प्रकाश सिंह, प्रशांत कुमार जैन, राकेश शुक्ला, अजय अरविंद, रवी प्रकाश, देवेंद्र, सत्य प्रकाश, सुजीत गौर, निशांत, लकी, यश, रवीश कुमार, संदीप, नित्य, विशेष, आयुष, अनंतेश, अभिनव व राज प्रमुख रहे।

19 अप्रैल को खेले गए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की टीम ने 30 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया। वहीं शिवम स्वीट्स की टीम ने 18 अंकों के साथ उपविजेता स्थान प्राप्त किया। शेष तीन फ्रेंचाइजी 14-14 अंकों पर बराबरी में रहीं।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को ₹3000 नकद, ट्रॉफी और मैडल दिए गए जबकि उपविजेता टीम को ₹2000 और रनर ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता ट्रॉफी राकेश शुक्ला और उपविजेता ट्रॉफी प्रशांत कुमार जैन को प्रदान की गई।

Kolhapur Murder Case :- मुझे खा लो…” आखिरी शब्द बन गए मौत का सबब – कोल्हापुर केस की पूरी गुत्थी सुलझी

मैच कोऑर्डिनेशन में वेंकटेश दुबे एवं अंकित जायसवाल का विशेष योगदान रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि साजिद अली (सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन), राजेश द्विवेदी (सचिव, सोनभद्र बैडमिंटन एसोसिएशन), श्रीकृष्ण मुरारी गुप्ता और सभी फ्रेंचाइजी ओनर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया गया। यह आयोजन जिले के खेल क्षेत्र में एक नई प्रेरणा साबित हुआ।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग