Sonbhadra news :- ,[ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] घोरावल तहसील के अंतर्गत शाहगंज बाजार में स्थित ग्राम पंचायत बेलाटाड़ में धार्मिक स्थल पर मनबढ़ किस्म के व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके कारण स्थानीय नागरिकों में असंतोष व्याप्त है। मिली जानकारी अनुसार साधन सहकारी समिति खाद-बीज गोदाम के सामने खाली जमीन पर पिछले कई दशकों से विजया दशमी के ऐतिहासिक महापर्व पर एक दिवसीय भव्य मेला एवं रावण पुतला दहन का आयोजन किया जाता रहा है। किंतु पिछले कुछ महीनों से उक्त स्थल पर स्थानीय बाजार निवासी विजय केसरी द्वारा टीन सेड और पिलरों के माध्यम से घेर कर उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्थानीय नागरिकों राजकुमार केसरी, गंगा राम केसरी, गोबिंद, बबिता, अमित कुमार सहित ग्राम प्रधान सुरैया बानो आदि ने लिखित रूप से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बताया जाता है कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अबतक जनहित में किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके कारण मामला अब भी अतिक्रमण कारी के पक्ष में होते देख स्थानीय नागरिकों ने असंतोष व्याप्त है। ऐसी परिस्थिति में व्यापार मंडल समेत बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए जनहि त में त्वरित कार्रवाई कराए जाने की मांग किया है। अन्यथा नागरिकों का असंतोष कभी भी रोष में बदल सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।
Varanasi news :- मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर की पहल रंग लाई, बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के द्वितीय चरण को मिली हरी झंडी

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



