Sonbhadra news :- [ब्यूरो चीफ @रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] तहसील घोरावल के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोराही में प्रवेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव-प्रवेशी बच्चों का विद्यालय में स्वागत करना एवं शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार जैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मिथिलेश द्विवेदी भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति दुबे के निर्देशन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को उमंग और उल्लास से भर दिया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं “स्कूल चलो अभियान” पर आधारित एक प्रभावशाली नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया। इस नाटिका ने अभिभावकों और उपस्थित ग्रामीणों पर गहरी छाप छोड़ी।
नव प्रवेशी बच्चों का सम्मान
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने नव-प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही, बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे पुस्तकें, कॉपियाँ एवं पेंसिल सेट भेंट किए गए, जिससे वे शिक्षा की ओर प्रेरित हों और नियमित रूप से विद्यालय आएँ। अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “हर बच्चा शिक्षित होगा, तभी समाज और देश का भविष्य उज्जवल होगा।” उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें।
Sonbhadra news :- FRCT आपके द्वार के तर्ज पर हुआ भौतिक सत्यापन, FRCT ने बेटी विवाह शगुन योजना के तहत किया स्थलीय निरीक्षण
मेधावी छात्रों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिल सके। प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि “हमारा लक्ष्य न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें संस्कारवान और आत्मनिर्भर बनाना भी है।”
ग्राम समुदाय की सहभागिता
इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हा के सहायक अध्यापक छोटेलाल, प्राथमिक विद्यालय ओदार के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान श्यामलाल जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ग्रामवासी विद्यालय की प्रगति में हर संभव सहयोग देने को तत्पर हैं। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं, इसलिए हम सभी को मिलकर बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी।”
समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार चौरसिया ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “यह उत्सव केवल एक वार्षिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का अवसर है।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे शिक्षा के इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने में सहयोग दें।
इस प्रकार, प्रवेश उत्सव न केवल विद्यालय में नए छात्रों के स्वागत का अवसर बना, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं समुदाय को एकजुट करने का भी माध्यम बना।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



