Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra crime news:- थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार

Sonbhadra crime news:- थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार

Sonbhadra crime news:- [रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] सोनभद्र जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई के दौरान नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।



घटना का विवरण

दिनांक 07 नवंबर 2024 की रात करीब 10 बजे, थाना कोन पुलिस टीम छठ पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन की ड्यूटी पर रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक के पास मौजूद थी। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाला गिरोह सक्रिय है और दो लोग बिना नंबर प्लेट की अल्टो कार में तेलगुड़वा की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन का पीछा किया और रामगढ़ मार्केट में दुकान पर रुके दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया।

बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी के दौरान 500 रुपये के कुल 20 नकली नोट बरामद किए गए, जिनका कुल मूल्य 10,000 रुपये था और सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर “6AQ 938124” लिखा हुआ पाया गया। इसके अलावा कार की डिग्गी से नोट छापने वाला प्रिंटर, लैपटॉप और 10 रुपये के 27 सादे स्टाम्प पेपर भी बरामद किए गए।

अभियुक्तों का विवरण

1. प्रमोद मिश्रा (40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय प्रभुनारायण मिश्रा, निवासी वार्ड-04, चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।

2. सतीश राय (27 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय परमहंस राय, निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर।

Chhath puja 2024 in sonbhadra :- उगते सूरज को अर्ध्य देकर छठी मैया की उपवासी महिलाओं ने व्रत किया पूर्ण 

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले मिनरल वाटर के एड छापने का अभ्यास करते थे। इसी दौरान यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने का विचार आया। उन्होंने 500 रुपये के असली नोटों को स्कैन कर स्टाम्प पेपर पर नकली नोट छापे और अब तक 30 हजार रुपये नकली नोट बाजार में चला चुके हैं।

Read this news also :- Unnao news: धान के खेत में मिला रहस्यमयी कंकाल, फैली सनसनी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।

2. उप निरीक्षक धर्मदेव यादव, थाना कोन।

3. मुख्य आरक्षी मुकेश भारती, मुकेश कुमार, आरक्षी रुपेश कुमार, दीपक कुमार, थाना कोन।

इस मामले में थाना कोन पर मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई इस तत्परता से क्षेत्र में नकली नोटों के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है, जिससे स्थानीय जनता में राहत की भावना है।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग