बड़ी खबर
फोटो के साथ……. प्लीज, हेलमेट लगा लीजिए पापा!  – यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन इंद्रधनुषी छटा बिखेरती कृति – अमलतास के फूल राजीव कुमार ओझा Sonbhadra news :- धार्मिक स्थल पर मनबढ़ किस्म के व्यक्ति का कब्जा, नागरिकों में असंतोष Varanasi news :- काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल द्वारा भव्य ध्वजा यात्रा, देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन Varanasi news :- मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर की पहल रंग लाई, बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के द्वितीय चरण को मिली हरी झंडी

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन

बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन

बेटी विवाह शगुन योजना :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] रविवार को फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (FRCT) मे 18 फरवरी 2025 को सदस्यता लेने वाले सुरेंद्र कुमार गुप्ता की बिटिया पूजा गुप्ता की शादी 20 अप्रैल 2025 को होने वाली है और फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम सोनभद्र ने FRCT आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोनभद्र के अंतिम छोर दुद्धी ब्लाक के विंधमगंज में सुरेंद्र कुमार गुप्ता के घर पहुंच कर जिले की दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता का भौतिक सत्यापन किया और आगामी 10 अप्रैल से होने वाले सहयोग मे ज्यादा से ज्यादा मदद करवाने का आश्वासन दिया। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य अरुण सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी मे जिलाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार कुशवाहा,जिला महामंत्री सर्वजीत सिंह मौर्य,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल चरण सिंह ,जिला मीडिया आईटी सेल प्रभारी त्रिलोकी सिंह पटेल के साथ FRCT के सदस्य अरविंद कुमार,प्रदीप कुमार,प्रताप मौर्य के साथ परिवार व अगल – बगल के बहुत से लोग उपस्थित थे । एफआरसीटी पदाधिकारियों को अपने घर पर देखकर परिवार के लोग अत्यंत उत्साहित थे सुरेंद्र जी नें आह्वान किया कि सभी को एफआरसीटी के इस पुनीत अभियान से जुड़कर संस्था द्वारा निर्धारित राशि को बेटी विवाह शगुन योजना के अंतर्गत बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग करना चाहिए।

संस्था के संस्थापक श्री महेन्द्र वर्मा की इस महान सोच से अब कोई भी बेटी किसी पिता या समाज के लिए बोझ नहीं रहेगी।

इस अवसर पर अरुण सिंह कुशवाहा ने एफआरसीटी के पारदर्शी और जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में सभी को अवगत कराया।

बेटी विवाह शगुन योजना

जिला महामंत्री सर्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि एफआरसीटी परिवार के लगभग 17 हजार सदस्यों द्वारा निर्धारित राशि सुरेंद्र कुमार जी के खाते में भेजकर लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग कराया जाएगा।

भौतिक सत्यापन के इस अवसर पर समस्त टीम के सत्यापनकर्ताओं द्वारा बेटी पूजा गुप्ता को उसके सुखद वैवाहिक जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई । जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि FRCT परिवार में रजिस्टर्ड सदस्य को किसी गंभीर बीमारी होने पर 10 लाख तक का सहयोग और बेटी विवाह में 5 लाख तक का सहयोग तथा सदस्य के आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके नॉमिनी परिवार को 50 लाख तक का सहयोग करने का लक्ष्य बनाया हुआ है । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच का कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक या उत्तर प्रदेश में कार्यरत नागरिक सदस्य बन सकता है । वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंगल चरण सिंह ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।मीडिया आईटी सेल प्रभारी त्रिलोकी सिंह पटेल ने लोगों को रजिस्ट्रेशनऔर सहयोग करने की ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया ।

बताते चलें कि प्रथम एफआरसीटी बिटिया पूनम पटेल की 1 अप्रैल को शादी संपन्न हुई जिसका सत्यापन 31 मार्च को जिला कार्यकारिणी टीम द्वारा किया गया था दोनों बेटियों को 10 अप्रैल से पूरे उत्तर प्रदेश से बेटी विवाह शगुन सहयोग प्राप्त होगा ।

Sonbhadra news :- धार्मिक स्थल पर मनबढ़ किस्म के व्यक्ति का कब्जा, नागरिकों में असंतोष

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग