Shuklaganj news :- [ रिपोर्टर गुड्डू तिवारी] गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में लगातार ग्राम समाज की भूमि बेची जा रही है। भू माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए ए आर ओ उन्नाव ने दर्ज कराया था। मुकदमा कार्यवाहीं कुछ नहीं सत्ता पक्ष के दबाव के चलते भू माफियाओं पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
गंगाघाट में सत्ता पक्ष के रसूक के चलते कटरी पीपर खेड़ा क्षेत्र में अवनीश त्रिवेदी और उसका साथी शिवांश बाजपेई लगातार ग्राम समाज की जमीने बेचकर राजस्व को चूना लगा रहा है। जिस क्रम में ए आर ओ उन्नाव के द्वारा सत्ता पक्ष के भूमाफिया अवनीश त्रिवेदी व उसके साथी शिवांश बाजपेई पर_गंभीर धारा _420,धारा_447 व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम एक्ट :1984_2 व 3 मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
Durga ashtami 2024: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, कब है महाष्टमी, जानिए…
आपको बता दे भू माफिया अवनीश त्रिवेदी पर पूर्व में भी (ipc 420 ,468 ,471 ,447 395 ,506,) गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। मगर माफिया की सत्ता पक्ष में अच्छी पकड़ के चलते कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है। वह लगातार ग्राम समाज की जमीने बेच रहा है। अपना खजाना भर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है हमारी सरकार में कोई भी भू माफिया नहीं बचेगा चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसकी गिरफ्तारी जरूर होगी और उसके द्वारा बनाई गई फर्जी संपत्तियों पर सरकार बुलडोजर चलाएगी। योगी सरकार में ऐसे भू माफियाओं की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए भू माफिया अवनीश त्रिवेदी निवासी राजधानी मार्ग और उसके साथी शिवांश बाजपेई निवासी नेहरू नगर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे जल्द से जल्द भेजा जाए।
Read more news at :- suryodayasamachar.in
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक