Home » बिहार » SHEOHAR NEWS :- सरकारी पैसों की लूटखसोट… बीच खेत में बनाया पुल, सड़क का कोई नामोनिशान नहीं

SHEOHAR NEWS :- सरकारी पैसों की लूटखसोट… बीच खेत में बनाया पुल, सड़क का कोई नामोनिशान नहीं

SHEOHAR NEWS :-  इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि पिपराही के गांवों के खेतों में तीसी और अरहर के अलावा पुल की भी खेती होती है। बेलवा-नरकटीया गांव से देवापुर तक एस-एच 54 सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है। जगह-जगह पुल बन चुके हैं। मगर सड़क नहीं बनी। पुल तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। न चढ्ने का, न उतरने का। प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे ही पुल बने हैं। ग्रामीण छोटेलाल कुमार ने बताया कि कुछ दूरी तक सड़क बनी थी, मगर अब उसका काम भी बंद हो गया है। बेलवा डैम से होकर यह सड़क जानी थी। मगर भूमि अधिग्रहण का मामला फंसा हुआ है। इसी प्रोजेक्ट के तहत कुछ दूरी तक सड़क बनी, बाकी जगहों पर पुल बनाकर छोड़ दिया गया। कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने बताया कि यह सड़क उनके विभाग के अधीन नहीं आती। जानकारी मिली है कि भूमि अधिग्रहण का मामला फंसा हुआ है।

प्रयागराज: आखिर यह कैसे हो सकता है, शादी के दो दिन बाद बनी मां, पति ने किया अपनाने से इनकार, दूल्हे की बहन ने किया खुलासा, देखें पूरा वीडियो

बेलवा-नरकटीया गांव से देवापुर तक एस-एच 54 सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है। इस वजह से बीच खेत में सिर्फ पुल ही दिखाई दे रहा है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग