Home » बिहार » SHEOHAR News :- तरियानी में अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप

SHEOHAR News :- तरियानी में अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका से क्षेत्र में हड़कंप

SHEOHAR News :-  ( रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार ) तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा-नरहां मार्ग पर रविवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिवहर एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सुबह करीब 8 बजे सूचना मिलने पर तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को नरवारा-नरहां मार्ग पर फेंक दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है और महिला की पहचान और अपराधियों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है।

SHEOHAR News

हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग अक्सर सुनसान रहता है, जिससे अपराधियों ने इसे शव ठिकाने लगाने के लिए चुना होगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास महिला की पहचान या घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तुरंत तरियानी थाना से संपर्क करें।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Varanasi news :- ग्राम प्रधान ने खजुरी चौकी प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप, सीपी-जेसीपी से की शिकायत

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग