SHEOHAR NEWS :- [रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार] शिवहर जिले के तरियानी थाना पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली कार्रवाई को अंजाम देकर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो जिले के साथ-साथ आसपास के सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इन चोरों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें, पांच मोटरसाइकिल के इंजन और मास्टर चाभी बरामद हुई हैं।
एसडीपीओ सुशील कुमार ने तरियानी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इस गिरोह के सभी सदस्यों को धर दबोचा। गिरोह के सदस्य बेहद संगठित ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर बेचने की योजना बनाते थे।
इस अभियान में तरियानी थाना अध्यक्ष बिनय प्रसाद, इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह, दीपक पटेल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता और सफलता की सराहना कर रहे हैं।
गिरफ्तार सभी चोरों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस बड़ी सफलता ने न सिर्फ क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैलाई है, बल्कि आम जनता के मन में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत किया है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक