Search
Close this search box.

Home » world News » Saudi Crown Prince:– फिलिस्तीन मुद्दे की मुझे परवाह नहीं… सऊदी क्राउन प्रिंस की ब्लिंकन से बातचीत पर बड़ा दावा, क्या खड़ा होगा नया हंगामा?

Saudi Crown Prince:– फिलिस्तीन मुद्दे की मुझे परवाह नहीं… सऊदी क्राउन प्रिंस की ब्लिंकन से बातचीत पर बड़ा दावा, क्या खड़ा होगा नया हंगामा?

Saudi Crown Prince:– सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) के कथित बयानों पर आधारित रिपोर्ट्स ने फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा को बढ़ावा दिया है। अमेरिकी मैगजीन द अटलांटिक के अनुसार, एमबीएस ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बातचीत के दौरान कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा सऊदी जनता के बीच ज्यादा प्रमुख नहीं है, खासकर युवा पीढ़ी में। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि सऊदी अरब के 70% लोग उनसे छोटे हैं और वे फिलिस्तीन के संघर्ष के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते।

मुस्लिम देश है चिंता में

एमबीएस ने यह भी कहा कि उनकी खुद की व्यक्तिगत रूचि फिलिस्तीन मुद्दे में नहीं है, लेकिन इजरायल के साथ फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के मुद्दे पर बातचीत का समर्थन किया। इस कथन ने दुनियाभर के मुस्लिम देशों में चिंता पैदा कर दी, जो फिलिस्तीन के संघर्ष को अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं।

अधिकारियों ने रिपोर्ट्स का किया खंडन

हालांकि, सऊदी अधिकारियों ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और दावा किया कि एमबीएस और ब्लिंकन के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी। वहीं, सऊदी अरब में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शनों पर भी रोक है, जबकि कई अन्य देशों में इसके समर्थन में प्रदर्शन देखे गए हैं।

इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि सऊदी अरब फिलिस्तीन के मुद्दे पर एक बदलते हुए दृष्टिकोण की ओर अग्रसर हो सकता है, जो पारंपरिक मुस्लिम देशों की स्थिति से अलग है।

Monkeypox Case:- देश में बढ़ता जा रहा है मंकीपॉक्स का खतरा, तीसरा मामला सामने आने से बढ़ी चिंता..

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग