Ram Mandir News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए 22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। यह निर्णय आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के उपाध्यक्ष अशफाक कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी की तरफ लिया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर एक पत्र भी सौंपा है, जिसमे कहा गया कि वे लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहपुर, लाटूश रोड में सभी मीट व्यवसायी अपना कारोबार को बंद रखेंगे। मुलाकात के समय भाजपा पार्षद राजीव वाजपेयी भी मौजूद थे।
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और राममला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों पर है । इसी कड़ी में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों द्वारा इस दिन कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है । मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा दिया और उन्हें फैसले की जानकारी दी । ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि हम सभी लोग अवधवासी हैं । राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद करेंगे।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक