नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 जनवरी को दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली तीन नई परियोजनाओं की नींव भी रखी।
प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करेगी। इन परियोजनाओं में नए शिक्षण भवन, उन्नत शोध सुविधाएं और आधुनिक छात्रावासों का निर्माण शामिल है। सरकार का उद्देश्य है कि दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान देश की शिक्षा प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएं और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं।
DSSSB Form 2025 :- 432 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, पंजीकरण 16 जनवरी से शुरू
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल छात्रों के विकास में मददगार साबित होंगी बल्कि शोध और नवाचार को भी प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक ढांचे और सुविधाओं से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने छात्रों और शिक्षकों को इन परियोजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक