Home » उत्तर प्रदेश » कानपुर » Pawan Yadav news :- शहीद हुआ कानपुर का लाल, दोपहर में आखिरी बार हुई थी पिता से बात

Pawan Yadav news :- शहीद हुआ कानपुर का लाल, दोपहर में आखिरी बार हुई थी पिता से बात

Pawan Yadav news :- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव निवासी आरआरटीए की 155 बटालियन में तैनात सिपाही पवन यादव (35) भी बलिदान हो गए। सेना के हेड क्वार्टर से शनिवार देर रात परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

पवन यादव के बलिदान होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्गापुर गांव निवासी पारस यादव ने बताया कि उनका बड़े भाई पवन यादव 10 साल पहले तमिलनाडु आरआरटीए की 155 बटालियन में भर्ती हुए थे।

वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा की बटालियन में तैनात थे। शनिवार शाम बटालियन की ओर से उन्हें सूचना दी गई कि गश्त के दौरान सेना का एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चार सैनिकों का बलिदान हो गया, जबकि कई घायल हो गए।

बलिदान होने वालों में उनका भाई पवन भी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पत्नी सुषमा के साथ पुत्र तेजस और पुत्री तनवी प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पारस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रयागराज से बच्चे और भाई की पत्नी गांव आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नवंबर में ही पवन छुट्टी पर घर आए थे और अपने बेटे तेजस का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। मकर संक्रांति पर वह एक बार फिर गांव आने वाले थे। पिता सत्येंद्र यादव गांव में खेती किसानी करते है। पिता ने बताया कि दोपहर में ही पवन से बात हुई थी, लेकिन ड्यूटी पर होने के कारण उसने बाद में बातचीत करने की कहकर मोबाइल कॉल काट दी थी।

बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, चार जवान बलिदान

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इसमें सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए और दो घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शनिवार दोपहर बांदीपोरा के सदरकूट पाईन में पेश आया। बताया जा रहा है कि कम दृश्यता के कारण सेना का ट्रक फिसलकर पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया।

IND vs AUS :- खत्म हुआ दूसरे दिन का खेल, भारत ने बनाए 6 विकेट गंवाकर 141 रन

जिला अस्पताल बांदीपोरा की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. मसरत इकबाल ने कहा कि जानकारी मिलने पर तुरंत अस्पताल से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांच सैनिकों को बांदीपोरा जिला अस्पताल में लाया गया। एक को सुम्बल भेजा गया। डॉ. इकबाल ने बताया कि पांच में से दो को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बाकियों का इलाज कर उन्हें श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया। दो जवानों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस घटना में चार जवान बलिदान हुए हैं जबकि दो अन्य घायल हैं।

सदरकूट पाईन में शनिवार दोपहर हुआ हादसा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गई थी। लोगों का सड़क से खाई में उतरना संभव नहीं था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद लोगों, पुलिस और सेना ने बचाव अभियान चलाया। इस बीच सेना की चिनार कोर ने ट्वीट कर हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बचाव कार्य में सेना और पुलिस की मदद करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग