Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में अयोग्य साबित करने देने वाली विनेश फोगाट का आज फैसला आने वाला है जिसे करोड़ों भारतीयों को इंतजार है।
खेल पंचाट न्यायालय आज पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पर अंतिम फैसला सुनाने जा रहा है।कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के एडहॉक डिवीजन ने विनेश की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली है। विनेश फोगाट की अपील के बाद भारतीयों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आज रात को 9: 30 तक ये इंतजार खत्म होने वाला है।
भारत की पदक तालिका में आ सकता है फर्क
आज रात यह पता लग जाएगा कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं। विनेश फोगाट को पदक मिलने से भारत की पदक तालिका में एक मेडल का इजाफा हो जाएगा और विनेश फोगाट कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी। भारत की पदक की संख्या 6 से 7 हो जाएगी ।
जानें पूरा मामला
पेरिस ओलंपिक 2024 में फोगाट 50 किलोग्राम वर्ग में भारत की तरफ से आई, उन्होंने फाइनल में जगह बनाई 3 राउंड जीतकर। फाइनल मैच के दिन विनेश का जब वजन किया गया तो 100 ग्राम ज्यादा निकला जिससे उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया और फाइनल से बाहर कर दिया गया , न ही कोई रैंकिंग दी गई। करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया।
विनेश फोगाट ने विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की है। उन्होंने डिसक्वालीफाई किए जाने को चैलेंज नहीं किया है, लेकिन खुद के लिए जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है। विनेश का कहना है कि उन्होंने जब फाइनल घोषित किया है लेकिन सेमीफाइनल जीतने तक ऐसा नहीं था। इसलिए उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। विनेश का पक्ष भारत के सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympic highlights 2024: ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा की…
One Response