Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » MP news (समोसे में छिपकली):- समोसा पसंद करने वाले रहें सावधान! आपके समोसे में भी हो सकती है छिपकली

MP news (समोसे में छिपकली):- समोसा पसंद करने वाले रहें सावधान! आपके समोसे में भी हो सकती है छिपकली

MP news (समोसे में छिपकली):- रीवा जिले के निपानिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां समोसे में छिपकली निकलने के कारण एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार बच्चे ने समोसा खाया था जिसमें गलती से एक मरी हुई छिपकली मौजूद थी।



समोसा खाने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे उल्टियां होने लगीं। बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिवार वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Noida News :- नोएडा के जीआईपी मॉल में महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, वैवाहिक विवाद बना कारण

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों की जांच और सतर्कता में प्रशासन को और भी गंभीरता दिखानी चाहिए।

परिजनों ने दी जानकारी 

निपनिया के पांच साल के श्रेयांस शर्मा ने ढेकहा की एक दूकान से समोसा खरीद के खाया था। इस समोसे में बच्चे को कुछ अजीब सा स्वाद आया तो बच्चे ने ध्यान दिया तो समोसे में छिपकली का सर और आंखे नजर आई।

Uttar Pradesh News :- मुंडेरवा में छठ पूजा के दौरान अव्यवस्थाओं का अंबार: श्रद्धालुओं में नाराजगी, प्रशासन की अनदेखी

जब बच्चे के परिवार वालों को यह पता चला तब तक बच्चे ने समोसे का पिछला हिस्सा खा लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभी उसकी हालत का पता नहीं चला है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग