Modi ji inaugurates diff projects:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन किया। pic.twitter.com/txyjTiJDzt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पूणे आना था लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया… पूणे की कण-कण में राष्ट्रभक्ति है… यहां पर आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है… अभी जिला अदालत से स्वार गेट सेक्शन रूट का लोकार्पण हुआ है, इस रूट पर भी अब मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी… पूणे में इज ऑफ लिविंग बढ़ाने का जो सपना है, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं… सोलापुर को सीधे एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया गया है…”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…दो दिन पहले मुझे कई बड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पूणे आना था लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया… पूणे की कण-कण में राष्ट्रभक्ति है… यहां पर आना अपने आप में ऊर्जावान बना देता है… अभी जिला अदालत से… https://t.co/SZBUq1l2Mk pic.twitter.com/4UsmhEa3lH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2024
Man ki baat:– ‘मन की बात’ के पूरे हुए 10 वर्ष, भावुक हुए मोदी जी कहा

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



