Mission Shakti phase-5 :- (रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता) वाराणसी के राजातालाब थाना अंतर्गत वाराणसी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति पेज 5 के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान 14/ 12/ 2024 को राजातलब थाना अंतर्गत बंगालीपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
मिशन शक्ति फेज फाइव अभियान के तहत वाराणसी जिले के कई इलाकों में पुलिस ने जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को राजातालाब थाना क्षेत्र के बंगालीपुरी स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल पर राजातालाब थाना पर तैनात भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर 1090 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सरकार के द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं की जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं व महिलाओं के सशक्तिकरण मिशन हेतु उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं महिलाओं को उनकी किसी भी समस्या को बेझिझक साझा करने एवं उसकी गोपनियता बनाए रखते हुए पुलिस सहायता के विषय में जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी मिशन शक्ति पेज 5 के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान @adgzonevaranasi@varanasipolice #missionshakti pic.twitter.com/Kb9VycTtou
— Suryodaya Samachar Unnao news (@suryodayasamach) December 15, 2024
उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी ने यह भी बताया कि महिला पुलिसकर्मी स्कूल,कॉलेज,बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर पर्चे बांट रही हैं और कानूनी सहायता की जानकारी दे रही है। शनिवार को भी कई स्थानों प यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि यदि किसी महिला को जरूरत पड़ती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें।जिससे त्वरित न्याय दिलाया जा सके।
महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि अब महिलाओं को अपनी समस्या लेकर थानों में जाने की जरूरत नहीं है।फोन करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।गांवों में आयोजित चौपाल में भी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,डायल 112,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 शामिल हैं।इस मौके पर भिखारीपुर एंटी रोमियो टीम की उप निरीक्षक करिश्मा तिवारी, महिला कांस्टेबल सोनी यादव महिला कांस्टेबल सुषमा पटेल यूपीएस उपस्थित रहे।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



