Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- नरायनपुर में ब्लॉक स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Mirzapur news :- नरायनपुर में ब्लॉक स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

[रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] चुनार तहसील के बैकुंठपुर शिवमंदिर परिसर में मंगलवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि नरायनपुर ब्लॉक मुख्यालय को चुनार से हटाकर नरायनपुर में स्थापित किया जाए। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, और विभाग की चुप्पी बनी हुई है।

Mirzapur news :- चुनार तहसील में संचालित हो रहे नरायनपुर ब्लॉक मुख्यालय को चुनार से हटाकर नरायनपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर मंगलवार को बैकुंठपुर शिवमंदिर परिसर में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। बार- बार संबंधित सक्षम अधिकारी तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु आज तक संबंधित विभाग इस विषय पर चुप्पी साधे हुई है।

यह भी पढ़ें:- Constitution day : इस भव्य तरीके से सोनभद्र में मनाया गया संविधान दिवस 

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 से लगातार नरायनपुर में ब्लाक मुख्यालय स्थापित करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नरायनपुर तहसील से नरायनपुर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है, ग्रामीणों को ब्लॉक से संबंधित कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।डाक द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन भेजकर स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि यथाशीघ्र नरायनपुर ब्लॉक कार्यालय को नरायनपुर ही क्षेत्र में स्थापित कराया जाय। जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया हो सके।

इस दौरान समाजसेवी विजय कुमार प्रजापति,सपना कुमारी ,नेहा विश्वकर्मा ,कंचन, मनोज कुमार, मनोज जायसवाल, अनिल मौर्य, महेंद्र कुमार बाबा , राजकुमार मिश्रा ,सोनम देवी, कविता देवी, रीना, सविता, प्रियंका देवी ,पूजा यादव, आशा देवी , आदि लोग रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग