Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News:– दस वर्षिय भटकी बालिका को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा

Mirzapur News:– दस वर्षिय भटकी बालिका को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा

Mirzapur News (जिगना): धुंधी कटरा से भटकी हुई दस वर्षीय बालिका को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर कड़ी मशक्कत के बाद उसके स्वजनों को सौंप दिया। सोमवार की शाम सात बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा में भैरोनाथ की गली से यह बालिका अपनी मां और बहन के घर जाने के लिए विंध्याचल कोतवाली के गैपुरा चौकी क्षेत्र के बरईबरी गांव के लिए निकली थी।

Mirzapur News: बालिका की मौसी के घर जाने की बात सुनकर उसकी बेटी राधिका, पुत्री बिरजू, भी ऑटो पकड़कर बिहसड़ा पहुंच गई। बिहसड़ा बाजार के पास जब बालिका को गुमसुम देखा गया, तो पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स वैन) ने उसे देखकर मामला जानने के बाद उसे जिगना थाने पहुंचाया। कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद बरईबरी गांव निवासी दीपक विश्वकर्मा, जो बालिका का मौसेरा भाई है, थाने पहुंचा। वहां उसने बालिका की पहचान की, और बालिका ने भी दीपक को अपने मौसेरे भाई के रूप में पहचाना। इसके बाद थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि बालिका को सुरक्षित उसके मौसेरे भाई दीपक को सौंप दिया गया है।

बालिका को उसके मौसेरे भाई दीपक को सुपुर्द कर दिया गया

कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद बरईबरी गांव निवासी मौसी का बेटा, दीपक विश्वकर्मा, थाने पहुंचा और उसने बालिका की पहचान की। बालिका ने भी दीपक को अपने मौसेरे भाई के रूप में पहचाना। थाना प्रभारी शैलेश राय ने बताया कि बालिका को उसके मौसेरे भाई दीपक को सुपुर्द कर दिया गया है।

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग