Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- मिर्जापुर में 10 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में परिजनों ने की फांसी की मांग, पीड़ित परिवार को मिले जमीन समेत आवास और 10 लाख मुआवजा

Mirzapur news :- मिर्जापुर में 10 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में परिजनों ने की फांसी की मांग, पीड़ित परिवार को मिले जमीन समेत आवास और 10 लाख मुआवजा

Mirzapur news :- मिर्जापुर में 10 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि उन्हें जमीन, आवास और 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। इस मामले ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग न्याय की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।

भाकपा(माले) के चार सदस्यी प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा 

कछवा थाना क्षेत्र स्थित दलित बस्ती में बुधवार को दोपहर कम्युनिस्ट पार्टी (माले) का चार सदस्यी प्रतिनिधिमंडल भाकपा(माले) राज्य सचिव सुधाकर यादव, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जीरा भारती के नेतृत्व में कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव का दौरा किया। मृतक दलित बच्चे आँसू उर्फ गोलू के परिजनों से मुलाकात शोक संवेदना प्रकट की। हत्यारे को फाँसी सजा देने, पीडित परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा देने तथा जमीन समेत आवास मुहैया कराने की माँग उठाई।

घटना स्थल से लौटने के बाद जारी प्रेस नोट में इस जघनतम हत्या के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा (माले ) राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा ,“योगी राज में अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट, गैगरेप, महिला और दलित उत्पीडन की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं। उनके अंदर न तो कोर्ट न ही पुलिस का भय रह गया।”

खेल- खेल में दो बच्चों के बीच में मामूली झगडे के बाद हिमांशू उपाध्याय ने दस वर्षीय दलित लडके को उठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर निर्मम तरीके से हत्या करके हत्यारे द्वारा जमीन में गडढा खोदकर दफना दिया गया।

Tirupati Laddu Row:–तिरुपति में बीफ वाले लड्डू खा चुके हिंदुओ को शुद्ध करने का संतो ने बताया फार्मूला….

योगी सरकार पर उठे सवाल ………

उन्होंने कहा कि NCRB की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश दलित उत्पीडन, महिलाओ के साथ हो रही दरिन्दगी के मामले नंम्बर वन पर है तो इसके लिए योगी सरकार की दोहरी नीतियां जबावदेह है। एक तरफ तो BHU गैंगरेप के आरोपियों को योगी सरकार की लचर पैरबी के चलते उन्हें जमानत दी जाती है तथा सत्ता संरक्षण में फूलमाला से स्वागत करके उनका मनोबल बढाया जा रहा है। दूसरी ओर गैंगरेप और बलात्कार के मामले मे सजायाफ्ता को सजा पूरी होने से पहले जेल से रिहा कर जा रहा है। बिल्किश बानो का मामला इसका उदाहरण है, वही आशाराम, राम रहीम जैसे सजायाफ्ता को चुनावी फायदे के लिए पेरोल पर रिहा कर दिया जा रहा है।

सरकार लाचार…….

महिला, हिंसा और गैंगरेप बलात्कार के सौ मामलों मे सरकार की ओर लचर और कमजोर पैरवी के चलते केवल बीस मामलो मे आरोपियों को सजा मिल पा रही है। ये घटनाएं साबित करती है योगी सरकार के पास इन घटनाओं को रोक पाने की इच्छा शक्ति नहीं है ।

इंसाफ के लिए भाकपा( माले) प्रतिरोध संघर्ष करेगी तेज

उन्होंने कहा ,“अपराध रोकने के नाम पर घर से पकड कर निर्दोष गरीबों की मनगढत तरीके फर्जी मठभेड में हत्या की जा रही है जो संविधान और मानवधिकार के नियम नीतियों सरेआम ध्वजियां उडाकर की जा रही है।” उन्होंने बजहा मे बच्चे के हत्यारे को फाँसी की सजा देने के साथ, पीडित परिवार एक सदस्य को नौकरी दस लाख मुआवजा देने, तथा जमीन समेत आवास मुहैया कराने की मांग उठाई। चेतावनी दिया की अगर समय रहते उपरोक्त मांगे नही पूरा की गयी तो परिवार के इंसाफ के लिए भाकपा( माले) प्रतिरोध संघर्ष तेज करने का काम करेगी। प्रतिनिधिमंडल में खेग्रामस जिलाध्यक्ष जीरा भारती, माले जिला सचिव रामप्यारे राम, राजाराम यादव आदि शामिल रहे।

Viral News:– क्यों मां-बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रही?’ महिला ने बेटे संग बनाया ऐसा वीडियो, जिसे देख खौला लोगों का खून!… – Suryodaya samachar

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Mirzapur news :- मिर्जापुर में 10 वर्षीय बालक की हत्या के मामले में परिजनों ने की फांसी की मांग, पीड़ित परिवार को मिले जमीन समेत आवास और 10 लाख मुआवजा”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग