Home » Uncategorized » Mirzapur News :- नवोदय बाल निकेतन विद्यालय में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Mirzapur News :- नवोदय बाल निकेतन विद्यालय में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Mirzapur News :- ग्राम कोलना स्थित नवोदय बाल निकेतन विद्यालय ने 24 दिसंबर को अपने परिसर में “आई डी ए स्पेक्टाकुलर प्रदर्शनी” के साथ एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती बीना पटेल द्वारा किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और सृजनात्मक सोच को बढ़ावा देना था। कक्षा 5 से 11 तक के विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत मॉडल्स प्रस्तुत किए, जिनमें प्लास्टिक ब्रिक, अयोध्या मंदिर, केदारनाथ मंदिर, चंद्रयान-3, मैथ्स पार्क, वोल्केनो, सोलर सिस्टम और सोलर पैनल जैसे अनोखे प्रोजेक्ट शामिल थे। इन मॉडलों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इन प्रस्तुतियों का संचालन श्री संजय जी ने बड़ी कुशलता से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा, जिसमें पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, लोकपति सिंह, मोहम्मद सलाम, मंगल सिंह, विशाल यादव, आनंद, संतोष के साथ अध्यापिकाओं – रागिनी राय, ममता यादव, और शबा परवीन की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Mirzapur News

विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों के कलात्मक और सृजनात्मक कौशल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने शिक्षकों और अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन और समर्पण की सराहना करते हुए इस आयोजन को एक प्रेरणादायक पहल बताया।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए न केवल एक सीखने का अवसर बना, बल्कि उनकी सोच को नई ऊंचाई तक ले जाने का भी माध्यम साबित हुआ। विद्यालय के इस प्रयास ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का भी माध्यम है।

Mirzapur News :- गलत प्रमाण जारी करने वाले सचिव को नोटिस, कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग