Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- दो ट्रकों की टक्कर में चालक केविन में फंसा, दो घंटे बाद निकाला गया बाहर

Mirzapur news :- दो ट्रकों की टक्कर में चालक केविन में फंसा, दो घंटे बाद निकाला गया बाहर

Mirzapur news :- [ रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] क्षेत्र के वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर शुक्रवार की भोर में विशेषरपुर माफी ग्राम के पास दो ट्रकों की टक्कर में चालक केविन में फंस गया।दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।गंभीर अवस्था में बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया गया है।

Mirzapur News :- तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग पर लालगंज के अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य से बहिष्कार
लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वामी लहंगपुर निवासी बदरुद्दीन चालक ट्रक लेकर चुनार की ओर जा रहा था। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक चालक ने एकाएक ब्रेक मार दिया।जिससे ट्रक पीछे से टकरा गई । चालक केविन में फंस गया।

Varanasi news :- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक,युवा उप निरीक्षक की टीम लगातार जागरूक करने में जुटी

चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीणों के साथ ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। केविन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद दो घण्टे बाद उसे बाहर निकाला गया। तत्पश्चात पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल चालक को बीएचयू वाराणसी ट्रामा सेन्टर भर्ती कराया।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग